संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

मध्य प्रदेश : बसनिया बांध के विरोध में ग्रामीण एकजूट; 18 अप्रेल को जनसभा का ऐलान

11 अप्रेल 2021 को पटेल सुख लाल आर्मो ग्राम ओढारी, विकास खंड मोहगांव, जिला मंडला के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।

ओढारी के लोगो ने कहा कि नर्मदा नदी पर प्रस्तावित बसनिया बांध का सर्वे गुप चुप तरीके से किया जा रहा है परन्तु हमलोगो को कोई जानकारी नहीं दिया जा रहा है।

गांव के लोगो ने कहा कि ओढारी में बनने वाली बसनिया बांध के सबंध में हमारी ग्राम सभा में कोई चर्चा नहीं किया गया है। जबकि मंडला पांचवी अनुसूची में आता है जहां पेसा कानून अधिसूचित है। बैठक में उपस्थित ओढारी, दरगढ,दुपट्टा और रमपुरी के लोगो ने सर्वे का विरोध करने का निर्णय लिया है। संगठन को मजबूत करने के लिए आगामी 18 अप्रेल को विस्थापित एवं प्रभावित गांव की बङी बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है।


ज्ञात हो कि 2731 करोङ की लागत से बनने वाली बसनिया बांध से 8780 हैक्टेयर में सिंचाई और 100 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन होना प्रस्तावित है। इस बांध से 18 गांव मंडला और 13 गांव डिंडोरी जिले की प्रभावित होने वाली है। बांध में कुल 6343 हैक्टेयर जमीन डूब में आएगा।जिसमें 2443 हैक्टेयर निजी भूमि,1793 हैक्टेयर शासकीय भूमि और 2017 हैक्टेयर वन भूमि शामिल है। बैठक में दरगढ से नारायणगंज के जनपद सदस्य बजारी लाल सरवटे, दुपट्टा के मोती लाल विश्वकर्मा एवं रमपुरी के शिवचरण उरवेती उपस्थित थे।
बजारी लाल सर्व – 9300509691

इसको भी देख सकते है