संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

एस्सार प्रस्तावित खदान के खिलाफ विरोध को दबाने के लिए प्रयासरत

मुंबई। 14 जूलाई 2014। ग्रीनपीस के 30 सेकेंड के विडियो जिसे फन सिनेमा घरों में दिखाया जा रहा है उस पर एस्सार ने आपत्ति जतायी है। इस विडियो में महान जंगल को बचाने की बात दिखायी गयी है। महान में प्रस्तावित कोयला खदान के विरोध में उठ रहे किसी भी तरह की आवाज को दबाने के लिए एस्सार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है।

ग्रीनपीस की कैंपेनर अरुंधती मुत्थु ने कहा कि, “एस्सार को प्रस्तावित कोयला खदान के खिलाफ बढ़ रहे आंदोलन को दबाने के लिए एस्सार ने अप्रासंगिक हलफनामा दायर किया है। इसके माध्यम से वो प्रस्तावित कोयला खदान के विरोध को दबाने का प्रयास कर रहा है। हमने खदान की वजह से पर्यावरण को होने वाले नुकसान और जंगल पर निर्भर लोगों के अधिकारों के मुद्दे को उठाया है”।

विडियो में उठाये गए सवाल किसी भी अदालत के दिशा-निर्देश को अनदेखा नहीं करता। इस साल के शुरुआत में जनवरी में ही एस्सार समूह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर करके एनजीओ पर अपने खिलाफ बोलने और आलोचना करने पर पांबदी की मांग की थी। 22 जनवरी को एस्सार के मुंबई स्थित मुख्यालय पर महान जंगल में होने वाले विनाश के खिलाफ प्रदर्शन के बाद एस्सार ने ग्रीनपीस पर 500 करोड़ की मानहानि और चुप रहने के आदेश का मुकदमा दायर किया था।

यू-ट्यूब विडियो में एस्सार के प्रस्तावित प्रोजेक्ट के खिलाफ करीब सौ शहरों में आयोजित प्रदर्शन को दिखाया गया है। एस्सार ने लीक आईबी रिपोर्ट को भी मानहानि के मुकदमे में लाने का प्रयास किया था। न्यायालय ने इस रिपोर्ट की संबंधित केस में प्रासंगिकता पर प्रश्न उठाया था।

मुत्थु ने कहा कि, “इस तरह लोकतंत्र में आलोचना को दबाने का प्रयास अस्वाकार्य है। इस तरह एस्सार असल मुद्दे से लोगों का ध्यान बांटना चाह रहा है”।

इसको भी देख सकते है