संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

मारुति मजदूरों के प्रतिरोध के चार साल

18 जुलाई 2012 को मारुति मानेसर के प्लांट मे हुई घटना को चार साल हो गए हैं जिसमें 147 मजदूरों को जेल में बंद व 546 स्थाई मजदूरों , व 2300 ठेका मजदूरों को निकाल दिया गया था ।

जिसमें सरकार व कम्पनी मालिकों ने मिलकर ढाई साल तक किसी भी मजदूर साथी की जमानत नहीं होने दी। सरकार व कम्पनी मालिकों के गठजोड़ ने नंगे तौर पर मारुति मजदूरों के संघर्ष को बरबरता के साथ दबाया।
और आज भी बिना कोई दोष साबित हुए 35 मजदूर साथी जेल में हैं।

सभी मजदूर साथियों की रिहाई और बहाली व झूठे मुकदमे बनाने वाले सरकार व कम्पनी मालिकों के खिलाफ , मारुति कांड की चौथी बरसी पर , सभी न्याय प्रिय, क्रांतिकारि संगठन , मजदूर संगठन विरोध प्रदर्शन में और मारुति मजदूरों के संघर्ष में सहयोग करे।

इसको भी देख सकते है