संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

रेमण्ड वूलन मिल्स के ठेका मजदूरों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के बोरगांव स्थित रेमण्ड वूलन मिल्स के ठेका मजदूरों ने  हिन्द
मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया है जिसमें फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा 20-20 वर्षों से कार्यरत श्रमिकों के भविष्य निधि की आईडी बदलने, ठेकेदारों
द्वारा उन्हें 26 कार्य दिवस के स्थान पर मात्र 20 दिन काम देना जैसे गंभीर आरोप लगाये है तथा जिला कलेक्टर को चेतावनी दी गई है की समय रहते मांगों पर सकरात्मक पहल नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा. पेश है हिन्द
मजदूर किसान पंचायत का ज्ञापन;

इसको भी देख सकते है