संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति का सकल्प दिवस; 22-23 मार्च 2022

जोहार!

21 मार्च 2022; जैसा की आप को ज्ञात है कि मैनुवर्स फील्ड फायरिंग एंड आर्टिलरी प्रैक्टिस एक्ट 1938 की धारा 9 के अंतर्गत नेतरहाट के पठार में 1964 से लेकर 1994 तक हर साल सेना द्वारा तोपाभ्यास करती आ रही थी। तत्कालीन बिहार सरकार ने 1991 एवं 1992 में अधिसूचना जारी कर क्षेत्र का विस्तार करते हुए 1471 वर्ग किलोमीटर का अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया।जिसके तहत 245 गांव को अधिसूचित किया। जिसके अन्तर्गत 188 वर्ग किलोमीटर का संघात क्षेत्र, नेतरहाट एवं आदर में 9-9 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र में सैनिक शिविर बनने के लिए कुल 206 वर्ग किलोमीटर की भूमि का अर्जन किए जाने का प्रस्ताव सामने आया। जिसके फल स्वरूप लगभग 2,50,000 लोगों के विस्थापित अनुमान लगाया गया। जिसमें 90 से 95 प्रतिशत आदिवासी होंगे।

केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति के अह्वान पर हम प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने सत्याग्रह करते हुए 22-23 मार्च 1994 को सेना को तोपाभ्यास करने से रोकते हुए उन्हें वापस जाने को मजबूर किया। तब से लेकर हर साल 22-23 मार्च को समिति के अह्वान पर हम सभी सत्याग्रह एवं संकल्प दिवस मनाते आ रहे हैं। इस साल भी 22-23 मार्च को सत्याग्रह स्थल टूटूवापानी मोड़, (नेतरहाट के समीप) लातेहार-गुमला में विरोध एवं सकल्प दिवस का आयोजन है. कार्यक्रम 22 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 23 तारीख 2 बजे तक निर्धारित है. इस कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता श्री राकेश टिकैत जी हमारे मुख्य अतिथि होंगे.

1991- 92 को जारी अधिसूचना समाप्त होने के पूर्व ही बिहार सरकार ने 1999 को फिर से अधिसूचना कर अवधि का विस्तार करते हुए 11 मई 2002 से 11 मई 2022 तक किया है. जिसके खिलाफ आज भी प्रभावित क्षेत्र की आम जनता केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति के बैनर तले विरोध करती आ रही है.

22 मार्च 2022 को श्री राकेश टिकैत जी का प्रेसवार्ता 02 : 00pm को सत्याग्रह स्थल, टूटूवापानी मोड़ ,  (नेतरहाट के समीप ) रखा गया है. 23 तारीख आम जनता को सम्बोधित करेंगे. अत: आप से आग्रह है कि समाचार संकलन हेतु अपने संवाददाता, फोटोग्राफ़र को ससमय भेजने की कृपा करें.

भवदीय,
जेरोम जेराल्ड कुजूर
सचिव
केंद्रीय जन संघर्ष समिति
Email – jeromgkujur@gmail.com
Mobile No – 09431705062, 09693626937

इसको भी देख सकते है