संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

मध्यप्रदेश : बकस्वाहा जंगल के 2.15 लाख पेड़ों की बलि लेगी हीरों की चाहत

मप्र के बुंदेलखंड क्षेत्र में एक छोटा सा कस्बा है बकस्वाहा, जहां देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार पाया गया है. बकस्वाहा के जंगल की जमीन में 3.42 करोड़ कैरेट हीरे दबे होने का अनुमान है, और इन्हें निकालने के लिए 382.131 हेक्टेयर का जंगल खत्म किया जाएगा. वन विभाग ने जंगल के पेड़ों की गिनती की है, जो 2,15,875 है. इन सभी पेड़ों को काटा जाएगा. इनमें लगभग 40 हजार पेड़ सागौन के हैं, इसके अलावा केम, पीपल, तेंदू, जामुन, बहेड़ा, अर्जुन जैसे औषधीय पेड़ भी हैं.

क्या है मामला?
मप्र के बुंदेलखंड जिले में एक छोटा सा कस्बा है बकस्वाहा, जहां देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार पाया गया है। बकस्वाहा के जंगल की जमीन में 3.42 करोड़ कैरेट हीरे दबे होने का अनुमान है, और इन्हें निकालने के लिए 382.131 हेक्टेयर का जंगल खत्म किया जाएगा। वन विभाग ने जंगल के पेड़ों की गिनती की है, जो 2,15,875 है। इन सभी पेड़ों को काटा जाएगा। इनमें लगभग 40 हजार पेड़ सागौन के हैं, इसके अलावा केम, पीपल, तेंदू, जामुन, बहेड़ा, अर्जुन जैसे औषधीय पेड़ भी हैं।

मुद्दा कहाँ से शुरू हुआ?
बंदर डायमंड प्रोजेक्ट के तहत इस स्थान का सर्वे 20 साल पहले शुरू हुआ था। दो साल पहले प्रदेश सरकार ने इस जंगल की नीलामी की, जिसमें आदित्य बिड़ला समूह की एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सबसे ज्यादा बोली लगाई। प्रदेश सरकार यह जमीन इस कंपनी को 50 साल के लिए लीज पर दे रही है। इस जंगल में 62.64 हेक्टेयर क्षेत्र हीरे निकालने के लिए चिह्नित किया है। चिह्नित क्षेत्र पर ही खदान बनाई जाएगी लेकिन कंपनी ने कुल 382.131 हेक्टेयर का जंगल मांगा है, जिसमें बाकी 205 हेक्टेयर जमीन का उपयोग खनन करने और प्रोसेस के दौरान खदानों से निकला मलबा डंप करने में किया जाएगा।

इससे पहले आस्ट्रेलियाई कंपनी रियोटिंटो ने खनन लीज के लिए आवेदन किया था। मई 2017 में संशोधित प्रस्ताव पर पर्यावरण मंत्रालय के अंतिम फैसले से पहले ही रियोटिंटो ने यहां काम करने से इनकार कर दिया था।

वर्तमान स्थिति क्या है?
वर्तमान में प्रोजेक्ट को स्थानीय प्रशासन, वन विभाग एवं राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। केंद्र से हरी झंडी मिलना बाकी है। फील्ड इंस्पेक्शन के बाद केंद्र सरकार इसे मंजूरी दे देगी, और कंपनी काम शुरू करेगी।

क्यों हो रहा है विरोध?
1.हीरे निकालने के लिए पेड़ काटने से पर्यावरण को भारी नुकसान होना तय है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2.15 लाख पेड़ काटे जाएंगे, जबकि वास्तविकता में यह संख्या और भी अधिक हो सकती है। 383 हेक्टेयर वन भूमि बंजर हो जाएगी।
2. इसके अलावा वन्यजीवों पर भी संकट आ जाएगा। मई 2017 में पेश की गई जियोलॉजी एंड माइनिंग मप्र और रियोटिंटो कंपनी की रिपोर्ट में तेंदुआ, बाज (वल्चर), भालू, बारहसिंगा, हिरण, मोर इस जंगल में होना पाया था। हालांकि अब नई रिपोर्ट में इन वन्यजीवों के यहां होना नहीं बताया जा रहा है। दिसंबर में डीएफओ और सीएफ छतरपुर की रिपोर्ट में भी इलाके में संरक्षित वन्यप्राणी के आवास नहीं होने का दावा किया है। महज कुछ सालों में अचानक ही रिपोर्ट्स में इतना बदलाव शंका पैदा करता है।
3. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार प्रोजेक्ट से 400 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह संख्या बहुत कम है, इसके अतिरिक्त यह सभी लोग स्थानीय होंगे इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है। ध्यातव्य है कि अनुमानतः 1000 से ज्यादा स्थानीय परिवार जो यहां की वनोपज से जीविकोपार्जन करते हैं, उनके लिए आजीविका का संकट पैदा हो जाएगा। इन जंगलों में तेंदूपत्ता, बेल, गुली, महुआ जैसी वनोपज कई लोगों के जीविकोपार्जन के स्त्रोत हैं; यदि जंगल नष्ट हो जायेंगे तो इन लोगो का पलायन निश्चित है।
4. जंगल के बीच से गुजरने वाली एक छोटी सी नदी को डायवर्ट कर बांध बनाया जाना भी प्रस्तावित है, जो प्राकृतिक पर्यावरण के लिए खतरा है।
5. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोजेक्ट में प्रतिदिन 1.60 करोड़ लीटर से अधिक पानी की आवश्यकता होगी। बुंदेलखंड जैसे सूखाग्रस्त क्षेत्र में इतने पानी की आपूर्ति के लिए प्राकृतिक और भूमिगत जल संसाधनों का अनियंत्रित दोहन होना संभाव्य है।
6. किम्बरलाइट चट्टान जिससे हीरा प्राप्त होगा, उसे निकालने के लिए खदान को लगभग 1100 फीट गहरा खोदा जाएगा, जिससे आस-पास के सभी ट्यूबबेल सूख जाने की भयावह आशंका है। सूखाग्रस्त क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर और ज्यादा गिरेगा तथा लोग पानी के लिए मोहताज हो जायेंगे।
7. यह क्षेत्र पन्ना टाइगर रिजर्व और नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य के बीच अवस्थित है। गैर-सूचीबद्ध टाइगर कॉरिडोर भी है, तथा नौरादेही अभ्यारण्य में “अफ्रीकी चीता” के पुनर्वास की प्रस्तावित योजना के बाद यह और भी संवेदनशील हो जाता है।
8. पन्ना टाइगर रिजर्व, नौरादेही अभ्यारण्य, भीमकुण्ड, जटाशंकर आदि प्राकृतिक पर्यटन स्थल इस क्षेत्र से लगे हुए हैं। इस प्रोजेक्ट के कारण इन स्थलों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

स्थानीय लोग क्या कर रहे हैं?
1. इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर विमर्श का मुद्दा बनाने में स्थानीय युवाओं की प्रमुख भूमिका रही है। बुंदेलखंड के युवाओं द्वारा 2 बार इस मुद्दे को ट्विटर पर ट्रेंड कराया जा चुका है, जिसके बाद न सिर्फ यह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा और चिंता का विषय बना है, अपितु देशभर के नामी पर्यावरणविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं, अभिनेताओं से लेकर आम आदमी तक ने स्वयं को इस मुद्दे से जोड़ा है। विभिन्न राज्यों के कई गैर सरकारी संगठन भी इस अभियान के समर्थन में आए हैं।
2. कोविड गाइडलाइन के कारण ग्राउंड लेवल पर तुरंत आंदोलन शुरू करना संभव नहीं है, ऐसे में अन्य सभी संभव माध्यमों से स्थानीय युवाओं द्वारा टीम बनाकर रणनीतिक रूप से आंदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है।
3. स्थानीय व्यक्तियों को लगातार इस विषय में जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि सामान्य तौर पर इसे महज हीरों के लिए पेड़ काटे जाने के एक मुद्दे के तौर देखा जा रहा है, लेकिन वास्तविकता में यह उससे कहीं अधिक है। इसके लिए लोगों से बातचीत करना, गाँवों की दीवालों पर जागरूकता संबंधी नारे लिखवाना, फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि के माध्यम से उन्हें पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करना जैसे उपाय स्थानीय युवाओं की टीम सक्रिय रूप से कर रही है।
4. यद्यपि मुख्य धारा की नेशनल मीडिया पर इस मुद्दे की पर्याप्त चर्चा नहीं है, परंतु प्रिंट मीडिया, अल्टरनेटिव मीडिया प्लेटफॉर्म्स, यूटूबर्स और क्षेत्रीय मीडिया लगातार इस मुद्दे की कवरेज कर रहे हैं।
5. इससे संबंधित याचिका सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुकी है, इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में जाने की भी पूरी तैयारी इन युवाओं की टीम द्वारा की जा रही है। इस हेतु रिसर्च और डॉक्यूमेंटेशन से लेकर समस्त विधिक पक्षों पर लगातार मेहनत की जा रही है।
6. पुनः आगामी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दोपहर 2 बजे से युवाओं ने #savebuxwahaforest को ट्विटर पर ट्रेंड कराने का बीड़ा उठाया है। साथ ही “एक दीया प्रकृति के नाम” नामक अभियान के माध्यम से पर्यावरण दिवस की शाम समस्त देशवासियों से एक दीया जलाने का आव्हान किया है। यह इस बात का प्रतीक होगा कि हम सभी पर्यावरण और प्रकृति के लिए साथ खड़े हैं।

कृपया हमारे साथ जुड़कर बकस्वाहा के जंगलों की आवाज बनिए। लगातार अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को भी फॉलो करें।🙏

बकस्वाहा वन संरक्षण अभियान के फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम हैंडल्स को फॉलो करें। यहां पर मुद्दे एवं अभियान से संबंधित जानकारियां पब्लिश की जाएंगी –

फेसबुक – https://www.facebook.com/imbuxwahaforest/

ट्विटर – https://twitter.com/imbuxwahaforest

इंस्टाग्राम – https://instagram.com/imbuxwahaforest

 

इसको भी देख सकते है