जल, जगल, जमीन, खनिज की लूट के विरोध में झारखण्ड में जनअभियान तेज
जल, जगल, जमीन, खनिज की लूट के विरोध में 10 मार्च से 16 मार्च तक जनअभियान यात्रा
17 मार्च, 2013 को एकदिवसीय कन्वेशन
कामिल बुल्के सभागार – सत्यभारती
(पुरूलिया रोड ) रांची, झारखण्ड
संपर्क: कुमार चंद मार्डी- 09934165214
हमारें अपनें भरें- पूरें, हरें- भरें झारखंड में भी काफी तीखा हमला हो रहा है। हम सब इस हमलें के शिकार है। किन्तु मेहनतकश मन तों कभी हार नही मानता। हिम्मत की आखिरी सांस तक जुझता है। विनाश और मौत के बीच भी जिन्दगी धड़कती ही जाती है। यही जिजीविया संघर्ष के रूप् में झारखंड में गूज रही है।
जगल- जगह लड़ाइयों है। कही लोंग जंगल बचाने के लिए लड़ रहें हैं। कही लोग जबरन घुस रहें कारखानों को रोक रहे है, अपनें खेत बचा रहें है। कही लोग हुए विस्थापन की वाजिब भरपाई मांग रहें हैं।
किन्तु सरकार बदलना-सुधरना नही चाहती, जनाकांक्षा कों समझना-मानना नही चाहती। अपने लूटपरस्त- अमीरपरस्त इरादों को हर हाल में पूरा करना चाहती है। वक्त गवाह है कि चुनावी राजनीति की कमोंबेशी सारी मौजूदा ताकतें शासन में आने पर पूंजीपतियों की दलाली और जनता से दूश्मनी की राह ही चलती है।
इस हालात में हमें संघर्षों को ज्यादा एकजुंट, ज्यादा मजबूत करनें की जरूरत है। हमें मौजूदा विकास नीति के मुकाबलें वैकल्पिक जनपक्षीय नवनिर्माण की चेतना फैलानी है।
विशेष अभियान के तहत लड़ाई के अलग-अलग इलाकों से, अपनें खास मुद्दों और नारों पर, अपनी तय तारीख से यात्राओं की शुरूआत हो रही है। सचेंत जननेताओं, कर्मठ कार्यकत्ताओं, सच्चें संघर्षशीलों के जत्थें जनचेतना जगातें अपनी – अपनी राहों पर आगें बढ़ते जायंगें।
पूजीं पर श्रम की, शासन पर जन की, विकास पर जीवन की निर्णयकता स्थापित करना ही हम सबका अभीष्ट है। अपनी सामूहिकता से हमें स्वतंत्रता, समता… आदि सकारात्मक मूल्यों कों सशक्त बनातें जाना है।
संघर्षों के इस अभियान कों, संघर्षशीलों की इस यात्रा कों समर्थन- सहयोग दे।
17 मार्च, 2013 के कन्वेशन में आप आमंत्रित हैं, अवश्य आयें।