संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

गोड्डा बिजली परियोजना का मामला : हेमंत सोरेन से विश्व के प्रभावित समुदाय और समर्थकों की अपील

गोड्डा बिजली परियोजना विश्व के प्रभावित समुदाय और समर्थक

श्री हेमंत सोरेन

माननीय मुख्यमंत्री

झारखंड सरकार

प्रिय हेमंत सोरेनजी

दुनिया भर से हूल जोहार!

झारखंड की बागडोर फिर से संभालने पर आपका अभिवादन करते हैं और हम आपके द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों और विशेष रूप से खनन के मुद्दों पर आपके विचारों की खुली अभिव्यक्ति की सराहना करते हैं। हम महामारी से निपटने के लिए आपके द्वारा किए जा रहेप्रभावशाली प्रयासोंकी भी दिल से कद्र करते हैं।

आप पूरी तरह से उन अवैध और अलोकतांत्रिक तरीकों से अवगत हैं जिनसे गोड्डा परियोजना को आपकी पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बढ़ाया गया था।हम आपकी पार्टी और गठबंधन के सदस्यों के चुनाव केघोषणापत्रों में सम्बोधन को याद करते हैं, जिसमें इस विनाशकारी परियोजना सेलोगों और पर्यावरण परप्रभावों को अन्यायपूर्ण कहा है।यह परियोजना क्रोनी पूंजीवाद कोबढ़ावा देती है जिसका मकसद दुनिया भर में कई लोगों के अधिकारों और संसाधनों को लूटने और बांग्लादेश के लोगों को एक कंपनी के मुनाफे की भेंट चढ़ा देने के बराबर है।अब जब कंपनी स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्ट करने की योजना बना रही है, वस्तुतः एक प्रमोटर को ही लाभ पहुंचाना इसका मतलब है!

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में पहले से ही अधिशेष बिजली क्षमता मौजूद है जबकि एक तरफ बिजली कंपनियां दिवालिया हो चुकी हैं याहोने की ओर अग्रसर है, तोक्या ऐसे में भारत सरकार को ऐसी परियोजना को वित्त देना चाहिए जो झारखंडके लोगों की प्राथमिकता नहीं है। आज, अक्षय ऊर्जा पहले से ही बहुत सस्ती है और वितरित अक्षय ऊर्जा स्थापित करने से समुदाय को बहुत आवश्यक आजीविका के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, भले ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता अपरिवर्तनीय हो, लेकिन देश में अतिरिक्त मौजूद क्षमता के साथ बिजली निर्यात को पूरा किया जा सकता है।

गोड्डा और साहेबगंज में हम में से कुछ, जो प्रभावित हैं, वे भी आपको अच्छी तरह से जानते हैं और आप वास्तव में हम में से एक हैं। हम ऑस्ट्रेलिया में वांगान और जगलिंगू स्वदेशी भूमि से आदिवासी हैं, जहां से कोयला गोड्डा के लिए भेजाजाएगा।आपके अपने समुदाय की तरह, हजारों सालों से, हम भीअपनी जमीन के रखवाले हैं। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपनी ज़मीन, पानी, लोगों, इतिहासऔर अपने कुलदेवता को किसी भी हमले से बचाएं। हमारे कुलदेवता पारंपरिक भाषा में मधुमक्खी या कुब-ब् है।इस अपील में हमारे साथ इस कोयला खनन और बिजली वितरण की लंबी श्रंखला के मार्ग के अन्य लोग और दूसरे प्रभावित लोगभी हमारे समर्थक हैं।

इस क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण संथाल परगना काश्तकारी कानून को जिस प्रकार दरकिनार करके इस परियोजना को आगे बढ़ाया गया,जिसतरह से जनसुनवाई की गई और जिसजल्दबाजी के साथ कई मंजूरियां दी गई थींआज के समय मेंइस परियोजना की पूरी समीक्षा करना इलाके के लोगों के लिए न्यायपूर्ण होगा।यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि इन सुरक्षात्मक कानूनों को कमजोर होने से बचाने के लिए गुरुजी और आपकी पार्टी ने कड़ा संघर्ष किया है। यह स्वभाविक है कि जनहित के कानूनजो औपनिवेशिक शासकों के साथ संघर्ष के बाद प्राप्त हुए थेउनको एक परियोजना के चलते खत्म नहीं करना चाहिए।

हम आपसे परियोजना की पूरी समीक्षा करने,स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से परियोजना के विभिन्न आयामों पर नए सिरे से जनसुनवाई की अपील करते हैं।इस तरह की एक निष्पक्ष समीक्षा, हमें यकीन है कि दुनिया को बताएगी कि इस तरह की तर्कहीन परियोजना के कारण कितना नुकसान हो रहा है।जब हम इसमें शामिल सभी देशों के नेताओं से अपील कर रहे हैं,हमेंयकीन है कि आपकी सहानुभूति और कार्रवाई इस अनैतिक घटना को सही करेगी।आपकी कार्रवाई दुनिया भर में आदिवासी समुदायों को आश्वस्त करेगी कि उनके नेता तेजी से होती इस असमान और अन्यायपूर्ण दुनिया में शांति और न्याय का मार्ग दिखासकते हैं।

आप और आपकी सरकार में लोगों द्वारा जो अपार विश्वास दिखाया गया है, यह पिछली सरकार द्वारा लिए गए सभी तर्कहीन निर्णयों पर पुनर्विचार करने के लिए एक सहीसमय है। इसके साथ ही यह भी दर्शाने की ज़रूरत है कि आदिवासी नेताओं को उन ताकतों द्वारा दबाया नहीं जा सकता है जो समुदायों और पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं।

हमें पूरा विश्वास है कि आप हमें निराश नहीं करेंगे।

गोड्डा पावर प्रोजेक्ट विश्व के प्रभावित समुदाय और समर्थक

इसको भी देख सकते है