संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

महाराष्ट्र : बीजेपी सरकार ने दलितों की जमीन छीन बाबा रामदेव को दी

गरिमा शर्मा 

महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने अमरावती, कटोल, गड चिरोली में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए दलित आदिवासियों की 547 एकड़ जमीन छीनकर रामदेव की पंतजलि कम्पनी को दे दी है। आयुर्वेद और आदिवासियों को रोजगार देने के नाम पर एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार ने आदिवासी इलाके में रामदेव को 547 एकड़ जमीन कौड़ियों के दाम में दे दी है। यह जमीन अमरावती, कटोल गड चिरोली में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए दी गई है। आपको बता दें कि पूरा इलाका आदिवासियों का है और बीजेपी सरकार किसी ने किसी तरीके से इन इलाको में अपनी पैठ बनाना चाहती है। इसमें कमाल की बात यह है की इस जमीन का 108 एकड़ हिस्सा स्पेशल इकनोमिक जोन में आता है। जिसकी कीमत करोडो में होनी चाहिए लेकिन रामदेव को मुफ्त में दे दी गई है। यह इलाका बेहद गरीबी, भुखमरी वाला है। यहां के लोग अंधविश्वास, कुपोषण, अशिक्षा के शिकार है।

इसको भी देख सकते है