संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

मध्य प्रदेश : मुलताई गोली कांड की 23वीं बरसी पर किसान पंचायत का आयोजन

मुलतापी 9 जनवरी 2021। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12 जनवरी 2021 को मध्य प्रदेश के  मुलतापी में 23 वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन तथा 277 वीं किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन ऐसी परिस्थिति में हो रहा है जब देश के लाखों किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस कराने, सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर सरकारी खरीद सुनिश्चित करने की कानूनी गारन्टी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन के पहले 45 दिनों में 60 किसान शहीद हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी 1998 को मुलताई किसान आंदोलन पर पुलिस गोली चालन में 24 किसान शहीद हुए,150 घायल हुए थे, 250 किसानों पर 67 मुकदमे दर्ज किए गए थे तथा 17 वर्ष बाद मेरे साथ स्व .प्रहलाद स्वरूप अग्रवाल, शेषराव सूर्यवंशी तथा रामू पंवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
हर वर्ष की तरह
11 जनवरी 21 की शाम 6 बजे शहीदों के सम्मान में किसंस कार्यालय से किसान स्तम्भ ,बस स्टैंड तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
12 जनवरी की सुबह 10 बजे ग्राम परमंडल में शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं 11:00 बजे किसान स्तम्भ, (बस स्टैड, मुलताई ) पर किसानों को श्रद्धांजलि (पुष्पांजलि )का कार्यक्रम होगा। 12:00 से 4:00 बजे तक शहीद किसान स्मृति सम्मेलन मुलताई में होगा । सम्मेलन में मुलतापी घोषणा पत्र 2021 पारित किया जाएगा। विद्या मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 24 शहीद किसानों की स्मृति में 24 छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा शहीद परिवार को सम्मानित किया जाएगा।

आपसे अनुरोध है कि आप शहीदों को श्रद्धांजलि देने एवं किसान एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 12 जनवरी को सुबह 9 बजे तक मुलतापी ( बैतूल ) ,मध्यप्रदेश अवश्य पहुंचने का कष्ट करें।

किसान संघर्ष समिति-जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय – अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति 9425109770,9752922320
9165461415,8447715810
kssmultapi@gmail.com

इसको भी देख सकते है