संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

छह साल से इंसाफ के लिए संघर्ष कर रहे मारूती मजदूरों ने छठी बरसी पर निकाली विशाल जनरैली

18 जुलाई 2018 को मारूति सुजुकी कांड की छठी बरसी मनाई गई। छठी बरसी के मौके पर मारुति सुजुकी मजदूर संघ के बैनर तले गुरुग्राम,धारूहेड़ा, बावल, नीमराणा तक की सभी यूनियनों व मजदूरों ने हिस्सा लिया। कर्मचारियों ने राजीव चौक से लघु सचिवालय तक हजारों की संख्या में जुलूस निकालते हुए अतिरिक्त जिला उपायुक्त आर के सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

संघ के महासचिव कुलदीप जांघू ने कहा कि 18 जुलाई 2012 में हुए दुर्घटना में एक मैनेजर की मौत का सहारा लेकर कंपनी प्रबंधन व हरियाणा सरकार की मिलीभगत से 150 मजदूरों को जेल के अंदर डाल दिया गया था। 5 साल बाद 18 मार्च 2017 को सेशन कोर्ट गुरुग्राम ने 117 मजदूरों को बरी किया व 31 लोगों को दोषी करार दिया। जिनमें से 13 मजदूर आज भी जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। इस फैसले का श्रमिक यूनियनों ने पुरजोर विरोध किया था और एक निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की थी लेकिन 6 साल बीत जाने तक भी अभी तक न्यायिक जांच नहीं हुई।

बरसी के मौके पर बुधवार को कर्मचारी नेता ने हरियाणा सरकार को इस मसले पर बातचीत कर हल निकालने का अनुरोध किया। सरकार को औद्योगिक शांति को ध्यान में रखते हुए इस मसले पर जल्द से जल्द बातचीत कर इसका हल निकालना चाहिये। सभा में मारुती उद्योग कामगार यूनियन, मारुति सुजुकी वर्कर्स यूनियन, मारुति सुजुकी पावरट्रेन एंप्लाइज यूनियन, सुजुकी बाइक एंप्लाइज यूनियन यूनियन, बेलसोनिका, एफएमआई, हीरो मोटो, हौंडा स्कूटर, रिको धारूहेड़ा, मुंजाल शोवा, लुमक्स, सोना कोयो, सनबीम, नपिनो, इंडोरेन्स, डेनसो आदि दर्जनों यूनियन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इसको भी देख सकते है