संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

दिल्ली के 100 गांव एकजूट : किसान आंदोलन के समर्थन का ऐलान

-दीवान सिंह

दिल्ली के नजफ़गढ़ में 7 मार्च 2021 को किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित पंचायत में 100 गांवों के प्रतिनिधियों ने 3 कृषि कानून, आपसी भाईचारा और मीडिया का रोल पर चर्चा की गई।

इस पंचायत में करीब 100 गांवो के प्रतिनिधि और शहरी Resident welfare association (RWAs) ने मिलकर किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन घोषित किया। भावी रणनीति के लिए 21 लोगों की समिति का गठन किया गया।

पंचायत की अध्यक्षता श्री ओम प्रकाश सेहरावत, गाँव कैर ने की। दिल्ली देहात के विभ्भिन संगठन और ग्राम वासियों के साथ-साथ इस बार शहर के संगठन, RWA s जैसे CONRWA, Chetna, Save our city , Dwarka for farmers , Delhi for Farmers ने भी सक्रिय हिसा लिया और योगदान दिया। महिलाओ की भागीदारी भी प्रशंसनीय थी। पंचायत करीब तीन घण्टे चली।

कुछ मुख्य गाँव इस प्रकार है – मुंडका, बिजवासन, भरतल, मुंढेला, ढाँसा, टिकरी कलाँ, नीलवाल, कराला, उजवा, दिचाउ कला, झाड़ोदा , धूल सिरस, मिलकपुर, इस्सापुर , खड़ खड़ी रोंध , समसपुर, गालिबपुर, बाकरगढ़ ,कैर , मैदान गढ़ी, शादीपुर, बुरारी, दरयापुर, नंगली, मंगलापुरी, मुनिरका इतियादी।

इया पंचायत में खास उत्साहजनक बात यह रही कि शहर के प्रतिनिधियों ने साफ कर दिया कि असीमित भंडारण की छूट देने वाला कृषि कानून किसानों का नही बल्कि शहर की आम जनता को महंगाई में झोंक देगा। इसलिए शहर के लोग इन कानूनों का सख्ती से विरोध करते है। Save our City से Rajiv Kakria ने कहा कि हम शहरी न इतनी बड़ी पंचायते कर सकते है, न समय होता है हमारे पास, और कई बार हिम्मत भी नही होती जितनी किसान भाई रखते है। पर आज किसान भाइयों ने इस पंचायत में मौका दिया है तो हम अपना पूरा समर्थन देंगे और देते रहेंगे। ऐसा ही वक्तव्य आर.के.पुरम से प्रसिद्ध शिक्षक लोकेश कुमार का था। चेतना के अनिल सूद ने आंदोलन के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की। Delhi for Farmers ने समर्थन दिया।

इसको भी देख सकते है