संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

राकेश टिकैत पर हमला : किसान संगठन अपने नेताओं की सुरक्षा का इंतजाम स्वयं करें

राकेश टिकैत पर स्याई फेंके जाने की घटना की न्यायिक जांच कराए कर्नाटक सरकार
सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग

-डॉ सुनीलम

30 मई 2022; किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह निंदनीय गम्भीर घटना है, स्याही की जगह एसिड या बम भी हो सकता था, जिसके परिणाम जानलेवा हो सकते थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए कर्नाटक सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।

डॉ सुनीलम ने कहा कि इस घटना के पीछे कौन सी राजनीतिक ताकत और संगठन काम कर रहे हैं इसका पता लगाया जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा इसे छोटी घटना मानकर नज़र अंदाज़ किया जाना उचित नहीं होगा क्यों पहले भी राकेश टिकैत पर हमले हो चुके हैं। इस कारण न्यायिक जांच कराया जाना और राकेश टिकैत को सुरक्षा प्रदान किया जाना आवश्यक है।

डॉ सुनीलम ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि यह घटना, कर्नाटक सरकार द्वारा सुरक्षा के इंतजाम में बरती गई लापरवाही या षड्यंत्र का परिणाम है । उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी और बेगलुरु पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

डॉ सुनीलम ने किसान संगठनों से कहा है कि वे केवल पुलिस के भरोसे न रहकर अपने नेताओं की सुरक्षा के इंतजाम स्वयं करें।

इसको भी देख सकते है